बागबन्दी में अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग

बागबन्दी में अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग

आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के बागबन्दी जंगल मे ईसीएल के सुरक्षा अधिकारियों की देख रेख में अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग की गई। ईसीएल के सतग्राम श्रीपुर एरिया की तरफ से डोजरिंग का कार्य काफी समय लेकर किया गया, ताकि कोयला तस्कर इसे दोबारा चसलू करे तो कुछ समय के लिए सोचे। तकरीबन इस इलाके में दर्जनों अवैध कोयला खदान हैं, जिसपर पुलिस प्रशासन एवं ईसीएल अधिकारी सीआईएसएफ ने मिलकर डोजरिंग की है। इससे कोयला तस्करों में हड़कम्प है।