बिहार के गैंगस्टर सुबोध को भेजा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
आसनसोल : बिहार के गैंगस्टर सुबोध सिंह को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बीते 3 जुलाई को उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां सीआईडी के आवेदन पर उसकी जमानत खारिज कर जज ने उसे सीआईडी हिरासत में भेज दिया था और सीआइडी ने बीना देर किए उसे अपने साथ्ा हिरासत में लेकर कोलकाता चली गयी थी। 14 दिन की हिरासत के बाद सीआईडी ने उसे अदालत में पेश किया। जज ने सुबोध सिंह को 31 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया। मालूम हो कि बीते दिनों दो सीआईडी अधिकारियों को सुबोध सिंह ने धमकी दी थी, जिसके बाद उसके खिलाफ आसनसोल दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस मामले में दक्षिण थाना की याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं दूसरी ओर सुबोध सिंह को आसनसोल जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में भेजने की याचिका को भी अदालत ने स्वीकार नहीं की। सुबोध सिंह के वकील ने कहा कि हम फिर से आवेदन करेंगे। मालूम हो कि रानीगंज डकैती में शामिल होने के संदेह में सुबोध सिंह को बिहार की बेउर जेल से सीआईडी लेकर आयी थी।