योगी बनना ही होगा, जीतू सिंह के इस बयान के बाद गरमाई राजनीति

योगी बनना ही होगा, जीतू सिंह के इस बयान के बाद गरमाई राजनीति

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के तृणमूल पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह अपने बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। फिर एक बार जीतू सिंह आने बयान को लेकर राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार उन्होंने आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण आदि को लेकर भले ही मेयर की तारीफ की, लेकिन निगम अधिकारियों को सख्त होने की हिदायत दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि योगी बनने की जरूरत है। याबी सामने लोकसभा चुनाव है और ऐसे में तृणमूल पार्षद द्वारा भाजपा के मुख्यमंत्री की तारीफ करना कितना सही है, यह आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर है कि यही एक तृणमूल पार्षद है, जो हमेशा अवैध निर्माण को लेकर आवाज़ उठाते रहे है। रणवीर सिंह का साफ कहना है की वे गलत लाभ बर्दाश्त नहीं कर सकते। मेयर साहब सही है, लेकिन निगम पदाधिकारी कार्रवाई करने से पीछे रह जाते है।