दिनेश गोराई पर हमलाकांड में जयदेव मंडल गिरफ्तार, रिमांड पर
आसनसोल : शिल्पांचल में अवैध कोयला कारोबार का चर्चित नाम जयदेव मंडल, जिसे सीआईडी ने व्यवसायी दिनेश गोराई पर हुए हमलाकांड में गिरफ्तार कर लिया है। सीआईडी की टीम ने जयदेव मंडल को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट आरोपी जयदेव मंडल को चार दिन की सीआइडी रिमांड में भेज दिया। गौरतलब है कि बीते वर्ष 30 अक्टूबर को व्यवसायी दिनेश गोराई पर चंद्रचुड़ मंदिर के पास नेशनल हाइवे पर स्थित एक होटल के बाहर जानलेवा हमला हुआ था। हमले पर दिनेश गोराई पर अंधाधुन फायरिंग हुई थी। जानलेवा हमले में दिनेश गोराई और उनके सहयोग बाल-बाल बच गए थे, लेकिन इस दौरान उनकी कार पर गोली लगी थी। इस मामले में जयदेव मंडल और कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दिनेश गोराई ने दर्ज कराई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी जयदेव मंडल को सीआइडी नहीं पकड़ पाई थी, हालांकि पुलिस ने शिकायत में दर्ज अन्य कई, जो जयदेव मंडल के कई करीबी थे, उनको पकड़ा था अैर रिमांड में भी लिया था। गौरतलब है कि कोयला तस्करी मामले में भी जयदेव मंडल आरोपियों की लिस्ट में है। नामजद 43 आरोपियों में लाला उर्फ अनूप माजी के साथ जयदेव भी उसे लिस्ट में शामिल है। 21 मई को सुनवाई थी, जयदेव मंडल का नाम भी उन आरोपितों में शामिल था, लेकिन जयदेव मंडल चिकित्सा कारणों से कोयला तस्करी मामले में 21 मई को आसनसोल सीबीआई अदालत से उपस्थित नहीं हो सके थे। अब 3 जुलाई को उक्त कोयला तस्करी के मामले में सभी 43 आरोपियों को आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में जयदेव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है।