आज मतगणना, कौन बनेगा आसनसोल का सांसद, शत्रुघ्न या अहलुवालिया

आज मतगणना, कौन बनेगा आसनसोल का सांसद, शत्रुघ्न या अहलुवालिया

आसनसोल : आसनसोल लोकसभा चुनाव की मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात है। केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र के बिना कोई दाखिल नहीं हो पायेगा। सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग मतगणना होगी। कुल 184 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। 155 टेबल का उपयोग ईवीएम और बाकी टेबलों पर पोस्टल बैलट की गिनती होगी। अधिकतम 14 राउंड और न्यूनतम 12 राउंड की गिनती होगी। गिनती कार्य में 750 कर्मी शामिल होंगे। पश्‍चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट सह रिटर्निंग ऑफिसर एस पोन्नाबलम ने पहले ही कहा है कि विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को मंगलवार सुबह 5:30 बजे से पहले मतगणना केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए। क्योंकि साढ़े 5 बजे डाक मतपत्र स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल पर ले जाए जाएंगे, फिर गणना शुरू होगी। 12 से 14 राउंड की गिनती होगी। सब कुछ ठीक रहा तो दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे के बीच काउंटिंग खत्म हो जाएगी। वोटों की गिनती की तैयारियों पर सोमवार को     उच्च स्तरीय बैठक एडीडीए कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। बैठक में पर्यवेक्षक पोम्माला सुनील कुमार (आईएएस) के साथ विभिन्न विधानसभा के पर्यवेक्षक और डीएम सह डीईओ एस पोन्नाबलग उपस्थित थे। बैठक में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सात विधानसभाओं के पर्यवेक्षकों ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से मंगलवार के मतगणना केंद्र की सभी तैयारियों और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।