सीआईएसएफ का छापा, 14 ट्रक-200 टन कोयला जब्त

सीआईएसएफ का छापा, 14 ट्रक-200 टन कोयला जब्त

 जामुड़िया : जामुड़िया के चुरुलिया में निजी कारखाने में चोरी का कोयला जमा होने की सूचना पाकर सीआईएसएफ छापेमारी करने पहुंची, विरोध का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला‌। कारखाना द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर दलालों के माध्यम से मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन सीआईएसएफ श्रीपुर कैंप प्रभारी द्वारा 14 ट्रकों के नंबर सहित 200 टन कोयला जब्त की सूची चुरुलिया फांड़ी को सौंप दी।  वहीं मां तारा एंटरप्राइज का दावा है कि वह लोग ब्लैक स्टोन और क्रसर के कार्य करते है l कंपनी के अधिवक्ता ने आरोप लगाया की शुक्रवार की रात सिविल ड्रेस में दो लोग आए और गेट का ताला तोड़कर जबरदस्ती अंदर घुस गए l वे खुद को कोलकाता पुलिस के अधिकारी बता रहे थे और कर्मचारियों से 5 लाख का मांग कर रहे थे l कर्मचारियों ने इसकी सूचना मुंशी को दी, मुंशी ने उन लोगों से पूछा तो उन्होंने साफ कहा 5 लाख रूपये दो अन्यथा सारे चीज सीज किए जाएंगे । जब इन लोगों ने पैसे नहीं दिए तो कोलकाता से आये अधिकारियों ने सीआईएसएफ के जवानों को बुला लिया ।