टोटो चालक ने बंद कर दिया विरोध प्रदर्शन

asamsol जीटी रोड पर टोटो के परिचालन को बंद करने के फैसले के खिलाफ शहर के टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया।आई एन टी टी यू सी नेता राजु अहलूवालिया ने कहा कि जिन टोटो शो रूम के मालिकों ने बेरोजगार युवाओं को बरगलाकर टोटो बेच दिया था असली गुनहगार वह हैं । उन्होने बताया कि उन्होंने करीब 20 बार आरटीओ को गैर कानूनी टोटो शोरूम को बंद करने तथा मालिकों को गिरफ्तार करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा था। । उन्होंने बताया कि यह टोटो चालक बेरोजगार हैं । अपनी रोजी रोटी के लिए यह टोटो चलाते हैं लेकिन उनको कोई रूट नहीं दिया गया है जिसपर वह अपना टोटो चला सकें । ऐसे में अगर उनके लिए जीटी रोड पर नो एंट्री किया जा रहा है तो सबके लिए होना चाहिए । राजु अहलूवालिया ने कहा कि किसी के रोजगार पर भी प्रतिकूल असर पड़ने नही दिया जाएगा । वह आई एन टी टी यू सी के जिला अध्यक्ष अभिजित घटक तथा मंत्री मलय घटक से भी बात करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि किसी भी टोटो चालक के साथ कोई अन्याय न हो । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस मामले को लेकर वह आरटीओ से मिलेंगे और मांग करेंगे कि टोटो का न सिर्फ पंजीकरण हो उनको रूट भी दिया जाए । उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है की बड़ी कंपनी के टोटो का पंजीकरण होगा । राजु अहलूवालिया ने साफ कहा कि सभिका न सिर्फ पंजीकरण करना होगा बल्कि रूट भी देना होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी के भी रोजगार पर असर पड़ने नही दिया जाएगा