जे के नगर पूर्व निवासी एसएस अहलुवालिया को भाजपा प्रत्यासी बनया गया

आसनसोल : भाजपा ने आसनसोल लोकसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है। भाजपा ने आसनसोल सीट से भोजपुरी गायक पवन सिंह के नाम की घोषणा की थी, लेकिन पवन सिंह के विवाद में आने और फिर चुनाव लड़ने से मना करने के कई दिनों बाद एसएस अहलुवालिया को भाजपा ने प्राथ बनाया है। अहलूवालिया 2019 के लोकसभा चुनावों में बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से जीत कर संसद पहुंचे थे। अहलुवालिया भाजपा में आने से पहले कांग्रेस में थे। वह कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं। 72 साल के अहलूवालिया राजनीति में लंबी पारी खेल चुके हैं। कलकत्ता यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई अहलुवालिया ने की और पेशे से एक वकील है। वे मूलरूप से आसनसोल के ही रहने वाले हैं। 32 साल से सांसद और राजनीतिक में लंबी पारी खेलने वाले अहलुवालिया देश के कई राज्यों से संसद में प्रतिनिधितत्व कर चुके है। भाजपा ने उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव में उतारा है।