एसटीएफ ने हथियार के साथ किया दो को गिरफ्तार

एसटीएफ ने हथियार के साथ किया दो को गिरफ्तार

आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े तेवर और राजनीतिक रंग देखे बगैर कार्रवाई करने के निर्देश देने के कुछेक घंटों के बाद ही पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। जिसके बाद पुलिस एक के बाद एक कर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस तरह की कार्रवाई में राज्य एसटीएफ की टीम भी पीछे नहीं है। राज्य एसटीएफ टीम ने कुल्टी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पुराने कल्याणेश्‍वरी मंदिर के निकट से हथियारों का जखिरा बरामद किया है। भारी संख्या में पाइपगन समेत कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ टीम ने मुर्शिदाबाद के कुचूमोरा डोमकाल निवासी मिनारुल इस्लाम और विलासपुर के शफीकूल मडंल के पास से 10 पाइपगन, 54 राउंड कारतूस बरामद किए है। रविवार को कुल्टी थाना पुलिस ने आरोपितों का मेडिकल टेस्ट कराया और फिर आसनसोल कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को पूछताछ के लिए एसटीएफ अपने साथ ले गयी। भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि अवैध हथियारों का पकड़ा जाना बंगाल में नई बात नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।