ससुराल में रह रहे व्यक्ति का शव बरामद, पत्नी और साथ पुलिस हिरासत में

आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के धर्मपुर इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त धर्मा बाउरी के रूप में हुई है। जो पुरुलिया जिले के श्योर गांव निवासी है और बीते दो वर्षों से अपनी पत्नी, बेटी और सास के साथ अपने ससुराल में रह रहा था। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक धर्मा बाउरी का शव कुछ रेलवे कर्मियों ने देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। धर्मा बाउरी के शव को देख सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आत्महत्या नहीं है, या तो यह दुर्घटना है और या फिर उसकी हत्या हुई है? धर्मा बाउरी की मौत की खबर से उसके परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसकी सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दूसरी तरफ मृतक के परिजन हीरापुर थाने पहुंच मामले में उचित जांच की मांग करते दिखे। क्योंकि परिजन धर्मा बाउरी की मौत के कारण को लेकर असमंजस में हैं। परिवार का कहना है कि धर्मा बाउरी का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि धर्मा बाउरी की मौत दुर्घटनावश हुई है, आत्महत्या है या किसी साजिश का हिस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए। मृतक के भाई विकास ने बताया कि शनिवार को रिश्तेदार ने फोन कर भाई की मौत की खबर दी। उनको किसी पर भी शक नहीं है, लेकिन उनको लग रहा है कि उनके भाई की हत्या की गई है।