गांधी मोड़ से एक कार में कफ सिरप बरामद

दुर्गापुर: स्पेशल टास्क फोर्स ने अभियान चलाकर गांधी मोड़ से प्रतिबंधित कफ सिरप एक कार से बरामद किया है। कार को दुर्गापुर के गांधी मोड़ से जप्त कर लिया गया। कर की तलाशी लेने पर एसटीएफ अधिकारियों को 15हजार फैंसी डील बोतल मिली है। सूत्र के मुताबिक गुप्त सूचना मिलने के बाद सोमवार को दोपहर एसटीएफ के अधिकारियों ने गांधी मोड़ पर एक गाड़ी को तलाशी ली। बताया गया कि वह कर राजस्थान से आ रही थी तलाशी के दौरान कार के अंदर से बॉक्स में चीनी मिट्टी के के बर्तन भरकर दानकुनी जा रही थी। बताया गया कि वहां राजस्थान से निकलकर उत्तर प्रदेश आया जहां वहां में फैंसी डील उठाया गया तस्करी करने के लिए। जानकारी के मुताबिक इस एक बोतल की बाजार में कीमत एक हजार रुपया है। कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ कार एवं कार में रखे गए फैंसी डील को भी जप्त की गई है। मुलत: बांग्लादेश में इस फैंसी डील की काफी मांग है इसलिए इन्हें बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था।