चालान पूर्व बर्दवान का, और बालू तस्करी हो रही पश्चिम बर्दवान के रानीगंज से
आसनसोल : कोयले और लोहे के अवैध कारोबार के बाद अब बालू का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस खेल में पूर्व तथा पश्चिम बर्दवान जिले के साथ बांकुड़ा और पुरुलिया जिला के नदी घाट पीछे नहीं है, जहां से बालू निकासी कर तस्करी जोरो पर की जा रही है। इसी खेल में एक नया मामला सामने आया है, जहां पूर्व बर्दवान के चालान पर पश्चिम बर्दवान के रानीगंज थाना अंतर्गत बल्लभपुर दामोदर घाट से बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है। रोज 80 से 90 ट्रैक्टरों पर बालू की तस्करी की जा रही है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई में यह अवैध तस्कर साफ बच जा रहे है, जहां यह लोग उक्त पूर्व बर्दवान जिले के चालान को कंप्यूटर से फर्जीवाड़ा कर कुछ दिखाते है, जिससे वे आसानी से बालू तस्करी दूसरी जगहों से कर ले। हालांकि इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी पुलिस को न ही, ऐसा संभव नहीं? भले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश है, जिसका बीते दिनों कुछ ताजा एक्शन देखने भी मिला, लेकिन वो लगातार जारी नहीं रहा। अब यह सोचने वाली बात जी की पूर्व बर्दवान जिले के चालान पर रानीगंज के बल्लभपुर दामोदर नदी घाट से बालू चोरी कैसे संभव है।