दामोदर में डूबा युवक, मौत, परिजनों में पसरा मातम

बर्नपुर : एक युवक अपने दोस्तों के साथ दामोदर नदी में स्नान करने गया और डूब गया। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। घटना रविवार दोपहर हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर दामोदर नदी घाट स्थित भुताबूढ़ मंदिर के पास की है। मालूम हो कि युवक दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ दामोदर नदी में स्नान करने के लिए गया था। मृतक का नाम रोहित कुमार रॉय (21) है। मृत युवक आसनसोल दक्षिण थाने के रासडांगा सुमथ पल्ली का रहने वाला था। घटना से सुमथ पल्ली इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहित अपने 6 दोस्तों के साथ आज भुताबूढ़ी मंदिर के पास दामोदर नदी में स्नान करने गए थे। तभी अचानक रोहित नदी में डूब गया। उसके दोस्त उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन असफल रहते हैं। खबर पाकर हीरापुर थाना पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे और रोहित को नदी से निकालकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता बिक्रेश्वर राय बर्नपुर स्थित आईएसपी में ठेका श्रमिक हैं। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।