अपहरण प्रयास मामले में और 3 गिरफ्तार, रिमांड पर
आसनसोल : रानीगंज के एक बड़े उद्योगपति शिवकुमार शारडा के 8 वर्षीय पोते रेहान के सोमवार की सुबह स्कूल जाते समय अपहरण का असफल प्रयास किया गया था। इस अपहरण की कोशिश के मामले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद से मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। बुधवार को दोनों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया, 9 दिनों के लिए रिमांड पर लिया। मामले में पुलिस जांच के बाद तीन और आरोपित सूर्यकांत गोंड, सौरव दास तथा किशन कुमार गोंड को गिरफ्तार कर गुरुवार को उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया है। उन्हें 8 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि जांच के बाद पता चलेगा कि यह अपहरण का मामला है या नहीं। पुलिस ने गिरफ्तार का पुराना रिकॉर्ड चेक कर रही है। मालुम हो कि जामुड़िया थाना के श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के बोगड़ा चट्टी मोड़ पर सोमवार की सुबह रानीगंज के एक बड़े उद्योगपति शिवकुमार शारडा के 8 वर्षीय पोते रेहान के सोमवार की सुबह स्कूल जाते समय अपहरण का असफल प्रयास किया गया था। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। ड्राइवर की सूझबूझ एवं स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अपराधी भाग खड़े हुए।