लच्छीपुर में बिहार से आए ग्राहकों को दलालों ने बनाया बंधक, मांगे 1.30 लाख

लच्छीपुर में बिहार से आए ग्राहकों को दलालों ने बनाया बंधक, मांगे 1.30 लाख

बराकर : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्‍नरेट अंतर्गत कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के लच्छीपुर इलाके में दलालों का उत्पात इतना बढ़ गया है कि अब यौनकर्मी भी उनसे परेशान हो चुकी है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो यहां मनोंरजन के लिए बाहर से आने वाले लोग शायद आना पसंद न करें। ऐसा कुछ बीती रात हुआ। जहां इन दलालों पर मनोरंजन के नाम पर लोगों को डराकर उनसे पैसे वसूलने के आरोप लगे हैं। जिससे यौनकर्मियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। घटना बुधवार रात की है, जहां बिहार के रहने वाले पांच लोगों को दलालों के चुंगल से बचाया गया। पुलिस दलालों की तलाश कर रही है। सूत्रों की माने तो बिहार के गया जिले से पांच लोग बुधवार की रात लच्छीपुर क्षेत्र में मौज-मस्ती करने आये, उन्हें लच्छीपुर के दलाल एक कमरे में ले गये। वहां उन्होंने मौज-मस्ती की और फिर रात दो बजे उनसे 1.30 लाख रुपये मांगे गए। मांगे गए पैसे नहीं देने पर दलालों ने उन बिहार के लोगों को दूसरे कमरे में ले जाकर पीटा। इस बीच दलालों के हाथ से एक व्यक्ति भाग गया और उसने जीटी रोड पर आकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस पहुंची और बिहार के उक्त चार लोगों को दलालों के कब्जे से बचाया। हालांकि दलाल भागने में सफल रहे। यौनकर्मियों का दावा है कि यहां लगभग हर दिन ग्राहकों से डकैती कहे या लूट होती है और पैसे नहीं देने पर यह लोग हिंसा पर उतर आते है।