नव वर्ष के उपलक्ष्य में मैथन स्थित बथान बाड़ी में पिकनिक का आयोजन।

नव वर्ष के उपलक्ष्य में मैथन स्थित बथान बाड़ी में पिकनिक का आयोजन।

आसनसोल-प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के उपलक्ष्य में आसनसोल जिला कोर्ट के सीनियर वकील मुनीर बेग के नेतृत्व में मैथन स्थित बथान बाड़ी इलाके में पिकनिक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर आसनसोल कोर्ट के सीनियर वकील मुनीर बेग, प्रभाकर नारायण सिंह, शम्स परवेज खान, नॉलेज खान, पवन जैसवाल, नयन कुमार घोष, फिरदौस आलम, सिद्धांत सिंह, अभय गिरि, अरफात नासिर, जयंत सेन, आदिल हैदर, शाहनाज बेगम, शाहनाज परवीन, मंजू प्रसाद, जयदेव सन्याल, रव नबाज खान, शारिक अख्तर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। सनद रहे कि प्रत्येक वर्ष नव बर्ष के उपलक्ष्य में इस तरह का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई लोगों की उपस्थिति रहती है।