अवैध कब्ज़ाधारियों से पैसे लेते हैं तृणमूल नेता, बेवकूफ बनाते है जनता को : कृष्णेन्दु

अवैध कब्ज़ाधारियों से पैसे लेते हैं तृणमूल नेता, बेवकूफ बनाते है जनता को : कृष्णेन्दु

आसनसोल । आसनसोल हाटन रोड इलाके को अवैध कब्ज़ाधारियों और ऑटो व टोटो चालकों से मुक्त कराने के लिए आसनसोल नगर निगम ने कमर कसली थी, लेकिन अचानक गुरुवार को चलने वाले अभियान को स्थगित कर दिया गया। मेयर और पूर्वमेयर सहित निगम के चेयरमेन द्वारा ढोल पिटकर कई दौरे कर हाटन रोड को खाली करने के लिये अवैध कब्ज़ाधारियों से जगह को जाममुक्त करने की अपील की थी, लेकिन अचानक हुए निर्णय से लगता है कि निगम प्रशासन ने जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है। भाजपा नेता कृष्णेन्दु मुखर्जी ने यह कहा है कि एक तरफ जहाँ तृणमूल का एक दल हाटन रोड को अवैध कब्जेधारियों से मुक्त करवाने का प्रयास करने में जुटा है तो वहीं तृणमूल का दूसरा दल तथा तृणमूल का श्रमिक नेता राजू अहलुवालिया अपने नेताओं का विरोध करते हुए नजर आ रहा है और अवैध कब्ज़ाधारियों को कहीं स्थाईकरण करवाने की मांग कर रहे हैं। यह कहकर की जब पूंजीपतियों के लिये कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है तो अवैध कब्ज़ाधारियों के लिये भी कुछ विकल्प होना चाहिए। कृष्णेन्दु ने कहा कि तृणमूल नेता विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ मज़ाक कर रहे हैं और आसनसोल की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं, जो अब ज्यादा दिनों तक नही चलने वाला नहीं है। अवैध कब्जाधारियों से यह लोग पैसे खाकर बैठे है।