आसनसोल नगर निगम में डेंगू को लेकर जरूरी बैठक

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में डेंगू को लेकर जरूरी बैठक हुई बैठक में जिला शासक एस पोन्नबलम, मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक तथा अभिजीत घटक सभी एमएमआईसी बोरो चेयरमैन तथा पार्षद उपस्थित थे.बीते कुछ दिनों से जिस तरह से आसनसोल शिल्पांचल में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है, इसे लेकर पूरे प्रदेश के साथ पश्चिम वर्दमान जिले में भी प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है . जिला शासक ने कहा कि बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रभा को रोकने के लिए एक बैठक हुई . आने वाले 15 दिनों में किस तरह से डेंगू की रोकथाम की जाए, इसकी रूपरेखा तैयार की गई . सफाई तथा टेस्ट पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि बैठक के दौरान आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोकने को लेकर चर्चा हुई. निगम पहले ही डेंगू की रोकथाम के लिए कदम उठा चुका है लेकिन आज की बैठक में जिला शासक तथा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर से आए अधिकारियों द्वारा कुछ और भी नए सुझाव दिए गए आने वाले समय में उन सुझाव पर भी अमल किया जाएगा. विधान उपाध्याय ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए खाली घरों और खाली जमीनों के मालिकों को नोटिस दिया जाएगा , ताकि वहां पर मच्छर पैदा ना हो सके. लोगों को जागरूक करने पर भी फैसला हुआ.