नियामतपुर रेड लाइट एरिया में अवैध पार्किंग पर चला बुलडोजर, पार्षद ने जटाया विरोध

सीतारामपुर : आसनसोल नगरनिगम द्वारा रेडलाइट लच्छीपुर में अवैध पार्किंग पर बुलडोजर चलाया गया। हालांकि स्थानीय पार्षद जाकिर हुसैन ने इसका विरोध करते हुए आपत्ति जताई। उनका कहना था कि उन्हें इस अभियान की कोई सूचना नहीं दी गई। तोड़ना है तो सभी अवैध निर्माण तोड़ा जाये।
रेडलाइट लच्छीपुर में नगरनिगम द्वारा अधिकृत पार्किंग के अलावा अवैध रूप से पार्किंग चलने की शिकायत मिल रही थी। जहां वाहनों से रोजाना वसूली की जा रही थी। जिसके बाद आज नगरनिगम की टीम शिकायत के आधार पर कार्रवाई के लिए पहुंची। इस दौरान नगरनिगम के विधि सलाहकार रबिउल इस्लाम, सायंतन मुखर्जी, अभियंता नयन नष्कर, सद्दाम उल हक आदि थे।