विवादित निर्माण को लेकर दो समुदायों में टकराव
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 15 के मौजूड़ी शिव नगर कालॉनी इलाके में विवादित निर्माण को लेकर दो पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई।इस कारण इलाके में तनाव फैल गया है। एक गुट का आरोप है कि यहां रातों- रात धर्म गुरु के शव को दफन कर दिया गया है।वही दूसरे गुट ने इसका विरोध किया।इसे लेकर विवाद बढ़ने लगा। स्थिति को नियंत्रण करने के लिये मौके पर आसनसोल उत्तर थाना पुलिस पहुंची और काफी मशक्क़त के बाद लोगों को शांत कराया। वही पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने में बैठक के लिए बुलाया है। जहाँ कहा गया है कि दोनों पक्ष की दलिलों को सुनकर पुलिस कोई ठोस कदम उठाएगी। पुलिस इलाके मे किसी तरह की कोई माहौल न बिगड़े, इसके लिए शाम को दोनों पक्ष को लेकर बैठक करेगी। बताया जाता है कि इलाके के बहुसंख्यक वर्ग अल्पसंख्यक गुट की कार्रवाई का विरोध कर रहा है। वही दोनों गुट अपने अपने दावों पर अड़े हुए है। जिससे लोकसभा चुनाव से पहले माहौल खराब होने का भय भी उतपन्न हो रहा है।