पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के सामने भाजपा का प्रदर्शन
आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के सामने भाजपा की तरफ से प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने पहुंचे. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की तरफ से पहले ही बैरिकेडिंग की गई थी. भगत सिंह मोड़ से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका तो भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ बहस हुई, उसके बाद धक्का मुक्की हुई. भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक नारे लगाते रहे. इनका कहना है कि संदेश खाली में जिस तरह से टीएमसी नेताओं द्वारा पुलिस की मदद से वहां के लोगों पर अत्याचार किया गया, महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर पाती, लेकिन राजनीतिक नेताओं पर जोर आजमाइश करती है. यह सब कुछ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रश्रय पर हो रहा है.