कोयला व्यवसायी के घर लाखों की चोरी

कोयला व्यवसायी के घर लाखों की चोरी

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिनरेट अंतर्गत बराकर से लेकर दुर्गापुर तक चोरों का मनोबल काफी बढ गया है। बीते कुछेक दिनों में कई चोरी की घटनाएं सामने आयी है। ताजा मामला बराकर का है, जहां घर मालिक की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण तथा नगदी चोरी कर ली। कुल्टी थाना प्रभारी तथा बराकर फाड़ी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। बताया जाता है कि बराकर नीमाकनाली रोड के रहने वाले ट्रांसपोर्टर सह कोयला व्यवसायी पवन मुरारका 2 जून को बराकर से मुबंई में परिवार समेत इलाज के लिए गए है, बीती देर रात उनके घर का पिछला दरवाजे का गेट तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और फिर घर के अंदर कमरे का दरवाजा तोड़ने के बाद लोहे की अलमीरा को तोड़ा और अलमारी में रखे करीब 30 लाख रुपए के आभ्ाषण, नगदी 1 लाख रुपए से अधिक लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि परिवार का कोई सदस्य नहीं रहने का चोरों नें फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है।