तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को ब्लॉक कमेटी से दूर रखा गया

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को ब्लॉक कमेटी से दूर रखा गया

आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की कमेटी वार्ड की घोषणा की गई मगर इस कमेटी में नॉर्थ ब्लॉक इलाके में कार्य करने वाले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का नाम काफी दूरदराज रखा गया इस कमेटी में आसनसोल के चर्चित व्यवसाई के भाईका नाम को वार्ड अध्यक्ष में रखा गया। रविवार आसनसोल नॉर्थ  ब्लाक एक अध्यक्ष  गुरुदास चटर्जी राकेट ने कमेटी की घोषणा की। टीएमसी ब्लाक एक में अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी और उपाध्यक्ष भानू बोस समेत 61 सदस्यीय भारी भरकम ब्लाक कमेटी में 21 महासचिव की घोषणा की मगर इस कमेटी में तृणमूल के कर्मठ नेता पिन्टू गुप्ता एव राजा गुप्ता का कहीं भी जिक्र नहीं है यहां तक की आसनसोल के सबसे चर्चित व्यवसाय के भाई सीतू रूद्र के नाम वार्ड अध्यक्ष में आने के साथ ही चर्चा का विषय बन गई है कि जो इंसान तृणमूल कांग्रेस के संगठन से काफी दूर है और ना ही कोई मीटिंग और रैली में उपस्थित होते हैं उस इंसान को वाड के अध्यक्ष बनाया गया  आखिर में कैसे वार्ड नंबर 40 के दो ऐसे व्यक्ति है जो तृणमूल कांग्रेस के संगठन को आगे बढ़ाने के लिए मीटिंग से लेकर वार्ड के हर व्यक्ति के सहयोग करते हैं जिसका नाम वार्ड में पूर्व पार्षद पार्षद उषा सिंह के पुत्र चंकी सिंह एवं वार्ड के स्थानीय युवक मनोज यादव को दूर रखा गया। इसी तरह का एक नॉर्थ ब्लॉक निवासी चर्चित व्यक्ति पिंटू गुप्ता का भी नाम सामने आ रहा है।