पुलिस बनकर अपराधियों ने की आईएसपी के जीएम के घर लूट
बर्नपुर : हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर के हीरापुर इलाके में पुलिस बताकर अपराधियों ने सेल आईएसपी के जीएम घर लाखों की सामग्री लूट ली और इसके बाद अपराधी फरार हो गये। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। घटना के बाद जीएम मदद के लिए पुलिस प्रशासन और सेल आईएसपी प्रबंधन से गुहार लगा रहे हैं।
आईएसपी सूत्रों ने बताया कि सेल आईएसपी के जीएम वेणुगोपाल राव बर्नपुर के रिवरसाइड इलाके में स्थित सी 5 टीएस फ्लैट में रहते हैं।गुरुवार की सुबह अपराधी अचानक
उनके घर में घुस आये और कहा कि वे पुलिस है और उनके घर में पुलिस की रेड पड़ी है। इसके बाद अपराधियों ने लूटपाट को अंजाम दिया। अपराधी घर से लाखों का सामान लेकर उड़ गये। सूचना पाकर आसपास के क्वार्टरों में रहने वाले लोग पहुंचे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ठगबाज इन दिनों काफी अलग और नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे है या चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे है।