अजय नदी में अयन मंडल का शव 5 दिन बाद बरामद
सालानपुर : चित्तरंजन में अजय नदी के तेज बहाव में बीते आठ अक्टूबर को डूबे युवक अयन मंडल का शव 5 दिन बाद गुरुवार रात बाराबनी थाना के रुणाकुड़ा घाट के समीप अजय नदी से बरामद किया गया। शुक्रवार परिजनों के शिनाख्त के बाद आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। बता दे कि चित्तरंजन थाना क्षेत्र के फतेपुर अजय नदी हनुमान मंदिर घाट इलाके में बीते आठ अक्टूबर को बांकुड़ा बरजोरा निवासी एंव टीडीबी कॉलेज के छात्र 20 वर्षीय अयान मंडल अजय नदी में नहाने के दौरान डूब गया था। युवक की तलाश लगातार पुलिस ने गोताखोरों से नदी में कारवाई। पुलिस ने युवक के तलाश डॉग स्क्वायड से करवाया फिर भी पुलिस को अयान का कोई सुराग मिला। इस दौरान दोस्तो के अनुसार अयान अजय नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में डूब गया था। परिजनों ने साथी दोस्तों पर गम्भीर आरोप लगाया, अयन के साथी दोस्तों के खिलाफ चित्तरंजन थाना में बीते सोमवार साथी दुर्गापुर निवासी 25 वर्षीय शतरूपा दत्ता, एंव दुर्गापुर के ही आकाश दास(31), अग्निव धर(28) को नामजद कर लिखिति शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिया, युवक के शव बरामद होने के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है।