स्थगित हो गया हाटन रोड अतिक्रमण हटाओ अभियान उठ रहे सवाल

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की तरफ से शहर की मुख्य सड़क में से एक हाटन रोड को जाममुक्त करने और वहां मौजूद अतिक्रमण हटाओ अभियान को फिलहाल स्थगित कर दिया गया।जिसके बाद फिर सवाल उठने लगे है कि क्या राजनीतिक कारणों से ऐसा किया गया या फिर हाटन रोड पर मौजूद दुकानदारों की चिंता निगम प्रशासन को है? गुरुवार को जोरदार तरीके से अभियान चलाने की तैयारी निगम प्रशासन ने की थी। बीते सोमवार से शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान हाटन रोड का निरीक्षण, बैठक के बाद माइकिंग भी की गई थी। गुरुवार को कार्रवाई काफी जोरदार तरीके से होनवाली थी। फिर अचानक किन्हीं कारणों से अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित कर दिया गया। माना जा रहा है कि राजनीतिक दबाव में यह निर्णय लिया गया है। सूत्रों की माने तो मेयर बिधान उपाध्याय से हाटन रोड के दुकानदारों ने कुछ दिन की मोहलत मांगी है। फिलहाल इसी कारण से अभियान स्थगित रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ हाटन रोड के नाले पर बने अवैध फुटपाथ दुकानों को हटाने की मुहिम बिना किसी आधिकारिक स्पष्टीकरण के अचानक रोक दिए जाने से लोग सकते में है। इलाके में ग़रीब दुकानदारों के बीच भारी असंतोष फैल गया है। क्योंकि कुछ दुकानदारों ने पहले ही मेयर और निगम अधिकारियों के आग्रह पर स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटा ली थीं, लेकिन अब वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। अचानक लिया गया यह निर्णय लगातार सवाल खड़े कर रहा है, क्या राजनीतिक दबाव में ऐसा हुआ? जिन लोगों ने दुकानें हटा दीं, क्या उन्हें किसी तरह का मुआवजा दिया जागेगा? ऐसे दुकानदार कह रहे है कि क्या सरकार सिर्फ आम दुकानदारों पर ही कार्रवाई करती है? यह सवाल अब आम चर्चा का विषय बन चुका है।