दो वाणिज्यिक संगठनों ने आसनसोल नगर निगम दी स्प्रे मशीन

दो वाणिज्यिक संगठनों ने आसनसोल नगर निगम दी स्प्रे मशीन

आसनसोल  :  आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल की तरफ से संयुक्त रूप से  आसनसोल नगर निगम को डेंगू से बचाव के लिए स्प्रे मशीन प्रदान कि गई.  आसनसोल नगर निगम पदाधिकारीयों की बैठक हुई थी, जिसमें निगम द्वारा इन दोनों वाणिज्यिक संगठनों से अनुरोध किया गया था कि वह 25 स्प्रे मशीन प्रदान करें. कल से इसकी शुरुआत हुई थी, आज और 12 मशीन प्रदान  की गई. बाकी की मशीन बहुत जल्द प्रदान कर दी जाएगी. मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन, डिप्टी मेयर, एमएमआईसी तथा समस्त पार्षद  उपस्थित थे. पश्चिम वर्दमान जिला शासक भी यहां पर उपस्थित थे. आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल की तरफ से सचिन राय, विनोद गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. मेयर विधान उपाध्याय ने   दोनों वाणिज्यिक संगठनों  को धन्यवाद दिया. मौके पर आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल के पदाधिकारी ने कहा कि अभी डेंगू का कहर बरपा हुआ है ऐसे में  वाणिज्यिक संगठन होने के नाते समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियां को निभाते हुए उन्होंने आज इन मशीनों को प्रदान किया उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों संगठन आने वाले समय में भी आसनसोल नगर निगम तथा यहां की जनता के साथ हर मुश्किल समय में खड़े रहेंगे.